पाइप लाइन बिछाने के क्रम में हुई भू धसान! 3 की मौत

पीएचई विभाग की पेयजलापूर्ति पाइप बिछाने के क्रम में मंगलवार सालानपुर थाना क्षेत्र के डालमिया कोलियरी के न्यू रेल साइडिंग के समीप कार्य स्थल पर भू-धसान में कार्यरत 4 श्रमिकों में से 3 श्रमिकों की मौके पर मौत हो गई

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
salanpur

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: पीएचई विभाग की पेयजलापूर्ति पाइप बिछाने के क्रम में मंगलवार सालानपुर थाना क्षेत्र के डालमिया कोलियरी के न्यू रेल साइडिंग के समीप कार्य स्थल पर भू-धसान में कार्यरत 4 श्रमिकों में से 3 श्रमिकों की मौके पर मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना के बाद मौके पर जिला शाशक के निर्देश पर पहुँचे एसडीएम, बीडीओ, समेत अन्य अधिकारी।

बताया जा रहा है कि जल स्वप्न योजना के तहत पीएचई विभाग की पेयजल आपूर्ति की मुख्य पाइपलाइन को डालमिया न्यू रेल साइडिंग के पास भूमिगत किया जा रहा था। इस दौरान कार्य स्थल पर हुए भूस्खलन में मौके पर काम कर रहे 4 मजदूर फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और पुलिस की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया और कुछ ही देर में दबे चारों लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने 3 मजदूरों की मौत की पुष्टि की और एक घायल का इलाज किया जा रहा है। तीनों मृतक झारखंड के पाकुड़ जिले के रज्जाक शेख (22), रोहित उद्दीन शेख (18) और चिंकुड़ी निवासी नितेश पासवान (25) हैं। गंभीर रूप से घायल पाकुड़ निवासी शमसुल शेख (20) का इलाज चल रहा है।

घटना के बाद स्थानीय निवासी फुचु बाउरी ने कहा, "मैंने सुना कि भूस्खलन हुआ है। जब मैं मौके पर पहुंचा तो देखा कि चार मजदूर मलबे में दबे हुए थे। मलबे में दबे सभी चार लोगों को बाहर निकाला गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। एक व्यक्ति की हालत गंभीर है।"

पीएचई विभाग के सहायक अभियंता संदीप कुंडू ने बताया कि मुख्य पाइप लाइन बिछाई जा चुकी थी। पाइप के अंदर वेल्डिंग कर पेयजल सप्लाई की पाइप लाइन डाली जा रही थी, तभी एक तरफ से मिट्टी धंस गई और मजदूर उसके नीचे दब गए। 4 में से तीन की मौत हो गई है। जबकि एक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मौके पर पहुंचे एसडीएम विश्वजीत भट्टाचार्य ने बताया कि डीएम के निर्देश पर घटना की जांच की जा रही है।