एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: शुक्रवार नेशनल लीगल सर्विसेज डे के उपलक्ष्य पर पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी की तरफ से पंचगछिया ग्राम पंचायत प्रांगण में कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी, पश्चिम बर्दवान के ऑफिस सुपरिंटेंडेंट सौम्यजीत मुख़र्जी ने इस मौके पर बताया कि हर साल भारत में 9 नवंबर को नेशनल लीगल सर्विसेज डे मनाया जाता है। इस दिन देश के सभी नागरिकों को उचित, निष्पक्ष और न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया जाता है। इस दौरान पश्चिम बर्दवान डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के चेयरमैन और सेक्रेटरी के निर्देश अनुसार ग्रामीणों को भूमि विवाद, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि के बारे में भी जानकारी दी। ग्रामीणों को बताया गया कि अगर आप पर कोई झूठा मुकदमा होता है और मुकदमा लड़ने के लिए आप वकील रखने में सक्षम नहीं हैं तो जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत आपको मुफ्त कानूनी सहायता प्रदान की जाएगी। ग्रामीणों को कानूनी सहित सरकार की ओर से संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की भी जानकारी दी गयी।
नेशनल लीगल सर्विसेज डे की शुरुआत पहली बार 1995 में भारत के सुप्रीम कोर्ट द्वारा समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए की गई थी। जिसका उद्देश्य कमजोर वर्ग विकलांग व्यक्तियों को मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने का अधिकार देना है। न्याय प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं है। सभी को समान अवसर दिए जाना इस अधिनियम के तहत शामिल है। इसके साथ-साथ उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने का प्रयास भी करता है। इस मौके पर पंचगछिया ग्राम पंचायत के प्रधान श्री मोनरंजन बंधापाध्याय, उप-प्रधान, आईएनटीटीयूसी सचिव, जिला परिषद् सदस्य श्रीमती माला बाउरी, पीएलवी निर्मल कुमार मिश्रा हाजिर रहे।