अवैध कोयला खदानों में खामोश मौत (Video)

स्थानीय फैक्ट्रीयों में रात के अंधेरे मे डिस्को पेपर के माध्यम से ट्रकों पर लोड कर सफलाई की जा रही है। सूत्रों कि माने तो इस कोयला सिंडिकेट का सरगना झारखण्ड गलफरबाड़ी का खुकु दा है। इलाके में घटी इस इस घटना को लेकर इलाके में अफरा तफरी मची हुई है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Many workers buried in illegal coal mine in Borira

Many workers buried in illegal coal mine in Borira

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आसनसोल कुल्टी बोडरा इलाके में चल रही अवैध कोयले की खदान में शुक्रवार तड़के अवैध रूप से कोयला काट रहे कई मजदूर दब गए। प्रत्यक्षदर्शी की माने तो इस धसान में तीन लोग घायल हुए है और एक की मौत हो गयी है।

 

घायलों का इलाज कुल्टी के ही एक निजी नर्सिंग होम में करवाया गया। स्थानियो का आरोप है कि बोड़रा इलाके मे बिसीसीएल का ओपेन कास्ट माइंस चल रहा है, जिस माइंस कि सुरक्षा सीआईएसएफ के ज़िम्मे है। बावजूद उसके कोयला चोर बिना खौफ्फ़ से कोयला चोरी कर रहे है और कोयला माफिया इस कोयला को औने-पौने दाम में खरीद कर चाँदी काट रहे है। इस कर्म में गुरुवार देर रात अचानक चाल धंस गई और यह दुर्घटना घट गयी। मौके पर सीआईएसएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि घटना को दबाने के लिए संजय नाम का व्यक्ति लगातार कोशिश कर रहा है।  

इलाके में सीआईएसएफ जवानो के नाक के निचे खान, अली, सिंह इत्यादि के कई अवैध कोयले के खदान चल रहे हैं। अवैध खदानों से कोयला  स्कूटर, साईकल, ट्रेक्टर के सहारे जामुड़िया, मैथन और स्थानीय फैक्ट्रीयों में रात के अंधेरे मे डिस्को पेपर के माध्यम से ट्रकों पर लोड कर सफलाई की जा रही है। सूत्रों कि माने तो इस कोयला सिंडिकेट का सरगना झारखण्ड गलफरबाड़ी का खुकु दा है। इलाके में घटी इस इस घटना को लेकर इलाके में अफरा तफरी मची हुई है।