कल्याणेश्वरी मंदिर के दान पात्र को तोड़कर करीब 1 लाख रुपये की चोरी

कुल्टी थाना क्षेत्र के चोरांगी फाड़ी अंतर्गत सबनपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के किनारे पुराने कल्याणेश्वरी मंदिर में चोरों ने ताला तोड़कर कर मंदिर के दानपात्र से सभी पैसों को चुरा लिया। घटना के बाद इलाके में दहशत है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
temple

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : कुल्टी थाना क्षेत्र के चोरांगी फाड़ी अंतर्गत सबनपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 के किनारे पुराने कल्याणेश्वरी मंदिर में चोरों ने ताला तोड़कर कर मंदिर के दानपात्र से सभी पैसों को चुरा लिया। घटना के बाद इलाके में दहशत है। घटना को लेकर मंदिर संचालक दिलीप देवघरिया ने कहा कि वह शनिवार की सुबह मंदिर आये और मंदिर का गेट खोला तो ताला टूटे हुए थे और दानपेटी से पैसे गायब थे। दान पेटी में करीब 1 लाखों की रकम होने का अनुमान जताया जा रहा है।

वही घटना की सूचना पा कर सुबह कुल्टी थाने की चौरंगी फाड़ी की पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच में जुट गई है। हालाँकि सवाल यह उठ रहा कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर चोरांगी पुलिस की दो वाहन रात भर गस्त लगती है इसके बाउजूद चोरों ने मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दे दी। घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे है।