TMC के बायपास कार्यालय में सभा का आयोजन

कार्यक्रम में ब्लॉक एक के पुर्व ब्लाक अध्यक्ष साधन राय महासचिव शेख दिलदार, सुष्मिता बाउरी, दिनामय बाउरी, चंचल बनर्जी ,स्वप्न रुइदास, राजु बाउरी गोपी धीवर, बड़कू रायन , काजल माजी सहित कई तृणमूल कांग्रेस के समर्थक उपस्थित थे।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
jamuria tmc

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया ब्लॉक एक तृणमूल कांग्रेस के बायपास कार्यालय में तृणमूल कांग्रेस अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के प्रतिनिधियों को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें आगामी 13 मई को होने वाली आसनसोल लोकसभा चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा किया। कार्यक्रम में ब्लॉक एक के पुर्व ब्लाक अध्यक्ष साधन राय महासचिव शेख दिलदार, सुष्मिता बाउरी, दिनामय बाउरी, चंचल बनर्जी ,स्वप्न रुइदास, राजु बाउरी गोपी धीवर, बड़कू रायन , काजल माजी सहित कई तृणमूल कांग्रेस के समर्थक उपस्थित थे। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष साधन राय ने कहा कि आज केंद्र में एक ऐसी सरकार चल रही है जो लोगों के हित में नहीं चंद पूंजी पतियों के स्वार्थ की रक्षा के लिए काम करती है।  जिस वजह से आज महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी मोदी की गारंटी की बात कर रहे हैं लेकिन उन वादों का क्या हुआ जो उन्होंने 2014 और 2019 में किया था। प्रधानमंत्री बनने से पहले नरेंद्र मोदी ने कहा था कि अगर वह प्रधानमंत्री बन जाते हैं तो विदेश में गया सब काला धन वह वापस लाएंगे और हर एक भारतवासी को 15 लख रुपए उनके अकाउंट में प्राप्त होंगे। कहां गए वह 15 लख रुपए ? आज विजय माल्या जैसे लोग जिन्होंने देश को चूना लगाया था, विदेश में आराम से रह रहे हैं, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। साधन राय ने भाजपा पर बंगाल विरोधी होने का आरोप लगाया और कहा कि अगर एक बार फिर केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन गई तो देश में लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा।  उन्होंने कहा कि आज बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व में एक ऐसी सरकार चल रही है जो जनता के हित में काम करती है।  कन्याश्री, रुपश्री, स्वास्थ्य साथी सहित 70 से भी ज्यादा ऐसी परियोजनाएं हैं जिनसे यहां के लोगों को सीधा लाभ मिलता है और यहां पर बिना किसी धर्म जाति के भेदभाव के लोगों को यह लाभ मिल रहा है, इसलिए उनका पूरा विश्वास है कि पिछले कई चुनावों की तरह इस बार भी बंगाल और आसनसोल की जनता का आशीर्वाद टीएमसी प्रत्याशियों के साथ ही होगा।