ईद को लेकर जामुड़िया थाना के सभागार में शांति समिति बैठक

आसनसोल नगर निगम हमेशा हर त्यौहार को सुचारू ढंग से मनाने के लिए सभी प्रयास करता है और इस बार भी ईद के त्यौहार को मनाने के लिए आसनसोल नगर निगम की तरफ से हर संभव प्रयास किया जाएगा।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Peace committee meeting held in the auditorium of Jamuria police station regarding Eid

Peace committee meeting held in the auditorium of Jamuria police station regarding Eid

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : ईद को लेकर जामुड़िया थाना के सभागार में सभी धर्मों के लोगो को लेकर आज एक शांति समिति बैठक का आयोजन किया गया।

इस मौके पर एसीपी विमान कुमार मिर्धा, सीआई सुशांतो चटर्जी, जामुड़िया थाना प्रभारी सोमेन्द्र नाथ ठाकुर, श्रीपुर फाड़ी इंचार्ज मेहराज अंसारी, चुरुलिया फाड़ी इंचार्ज सुशोभन बैनर्जी, केंदा फाड़ी इंचार्ज लक्खीनरायन दे, ट्रफिक ओसी सुबीर सेन, मेजो बाबू एस बैनर्जी, सुब्रतो अधिकारी, शेख शानदार, लतीफा काजी, जयप्रकाश दुकानिया, मिरदुल चक्रवर्ती, बैसाखी बाउरी, श्रवणी मंडल, अब्दुल हाउस, सुशिमिता बाउरी, संतोष सिंह, मुसतफिज हसन, मुन्ना खान, सनी चक्रवर्ती, शेख अशरफ के अलावे गण मान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस मौके पर सुब्रतो अधिकारी ने कहा कि ईद का त्यौहार आने वाला है। यहां पर विभिन्न धर्मो के लोग मिलजुल कर ईद का पर्व मनाते है। उन्होंने कहा कि ईद के त्यौहार को बनाने के लिए जो भी जरूरत होगी उसे पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आसनसोल नगर निगम हमेशा हर त्यौहार को सुचारू ढंग से मनाने के लिए सभी प्रयास करता है और इस बार भी ईद के त्यौहार को मनाने के लिए आसनसोल नगर निगम की तरफ से हर संभव प्रयास किया जाएगा। सुब्रत अधिकारी कहा कि पानी की काफी जरूरत पड़ती है इसलिए पानी की आपूर्ति पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

इस मौके पर एसीपी विमान कुमार मिर्धा ने कहा कि ईद खुशियों का त्यौहार है और उनको भी पुलिस की नौकरी करते हुए 25 साल के लगभग हो चुके हैं लेकिन कभी भी ईद पर कोई अनहोनी की बात तो उन्हें याद नहीं आती। सुबह सब ईदगाह जाकर ईद की नमाज अदा करते हैं और उसके बाद एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं। उन्होंने कहा कि इसके बाद शाम को जब कुछ नौजवान ईद की खुशियां मनाने निकलते हैं, उसे समय कुछ घटनाओं की खबर आती है लेकिन उसे समय पुलिस प्रशासन को और ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ईद खुशियों का त्यौहार है। उन्होंने कहा कि सभी जब एक साथ मिलकर इस दिशा में काम करेंगे तो जरूर हर त्यौहार चाहे वह किसी भी धर्म का क्यों ना हो शांतिपूर्ण तरीके से ही मनाया जा सकेगा।