टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: जामुड़िया से चाकदोला मोड़ तक जाने वाली पीडब्ल्यूडी सड़क की हालत बेहद खराब हो चुकी है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण इस सड़क पर भारी वाहनों की आवाजाही अधिक होती है, जिससे सड़क जगह-जगह टूट गई है और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। उचित मरम्मत न होने के कारण यहां दुर्घटनाओं की आशंका लगातार बनी रहती है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति दामोदरपुर से इकड़ा रेलवे फाटक तक की है। इस हिस्से में सड़क पर इतने गड्ढे बन चुके हैं कि आए दिन वाहन चालक छोटी-मोटी दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जामुड़िया से रानीसायर और जामुड़िया से चांदा मोड़ तक की सड़कों का निर्माण करोड़ों की लागत से किया गया, लेकिन इस महत्वपूर्ण सड़क की मरम्मत अब तक नहीं हुई।
सड़क से गुजरने वाले राहगिरो की मांग है कि प्रशासन जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत करवाए या फिर नई सड़क का निर्माण किया जाए, ताकि हादसों को रोका जा सके और यातायात सुचारू रूप से चल सके। इस संबंध में बोरो एक चेयरमैन शेख शानदार ने कहा कि सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के अधीन है। बोरो कार्यालय से जर्जर सड़क कि सूचना दे दी गई है।
इस संबंध में डीवाईएफआई के नेता बुद्धदेव रजक ने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क को लेकर चिंतित नहीं, शिल्पांचल का सबसे बड़ा कोई औद्योगिक क्षेत्र है तो वह जामुड़िया है लेकिन यहां की सड़कें को लेकर गंभीरता नहीं है। जब बोरो का गठन किया जा रहा था तो बताया गया था कि इलाके में विकास तेजी से होगा लेकिन आज विकास के नाम पर सब कुछ थप पड़ा हुआ।
वहीं इस संबंध में भाजपा नेता संतोष सिंह ने कहा कि जामुड़िया एक औधोगिक क्षेत्र हैं जहां से राज्य सरकार को काफी मात्रा में टैक्स जाता है। फिर भी विकास से वंचित रखा जा रहा है।