स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आसनसोल नगर निगम में मेयर बिधान उपाध्याय की अध्यक्षता में मेयर इन काउंसिल की बैठक हुई। बैठक में आसनसोल के विकास पर चर्चा हुई और विभिन्न समस्याओं के समाधान पर भी चर्चा हुई।
/anm-hindi/media/post_attachments/00b27fd4905bd17ed7e57f6a37d6893a22b570be0c3890495dc5629664c99072.jpg)
वही इस चेयरमैन अमरनाथ चट्टोपाध्याय ने कहा था कि बैठक में स्वास्थ्य पर भी चर्चा हुई और खराब सड़कों को तुरंत दुरुस्त करने को कहा गया।
/anm-hindi/media/post_attachments/bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/06/img-20240615-wa00902638856352359759065.jpg?resize=800%2C445&ssl=1)
मेयर परिषद गुरदास चटर्जी ने कहा कि कई जगहों पर देखा गया है कि पानी का कनेक्शन अवैध रूप से लगाया गया है उन पर भी कार्रवाई होगी जो लोग मोटर लगा कर पानी लें रहे हैं उन पर जुर्माना किया जाएगा।
/anm-hindi/media/post_attachments/a903ddc529d588a75d1d296ce6979e32a170c6e693bc28f031907c01ae3f50e4.jpg)