टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : पिछले कुछ समय से बच्चा चोरी की घटनाओं को लेकर राज्य के विभिन्न इलाकों के साथ-साथ रानीगंज में भी अफवाहों का दौर चल पड़ा है। ऐसे में कई बार लोग बेगुनाहों को भी बच्चा चोर समझ ले रहे हैं कई इलाकों में लोगों की सार्वजनिक पिटाई भी की जा रही है। इन मुद्दों को सामने रखते हुए कल शाम रानीगंज थाने की तरफ से रानीगंज शहर के विभिन्न मोड़ पर रानीगंज थाने की पुलिस द्वारा सार्वजनिक रूप से अनाउंसमेंट किया गया और कहा गया कि अगर कहीं पर बच्चा चोरी की घटना सामने आती भी है तो लोग कानून को अपने हाथों में ना लें। पुलिस को खबर करें पुलिस कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी। इसके साथ ही उन्होंने लोगों से यह अनुरोध भी किया कि अगर वह अपना घर किसी को किराए पर देते हैं तो, उस किराएदार के बारे में सारी जानकारी स्थानीय थाने में उपलब्ध कराएं। वहीं शहर के विभिन्न होटल मालिकों को भी कहा गया कि वह अपने होटल में किसी को कमरा किराए पर देने से पहले उसके परिचय पत्र ले और उसके बाद वह सारी जानकारी अपने पास उपलब्ध रखें।