आंगनबाडी केंद्र से चावल चोरी का पर्दाफाश, गिरफ्त में आरोपी

साथ ही उन्होंने देखा कि स्कूल के अंदर से 1 क्विंटल 75 किलो चावल और 25 किलो मसूरी दाल चोरी हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना को देखने के बाद उन्होंने तुरंत आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी।

author-image
Sneha Singh
New Update
Anganwadi center

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: इस महीने की 18 तारीख यानी सोमवार की देर रात पांडेश्वर विधानसभा के दुर्गापुर फरीदपुर ब्लॉक (Durgapur Faridpur block) के तिलाबनी गांव के आंगनवाड़ी (Anganwadi) केंद्र संख्या 94 से सात बोरा चावल और एक बोरा मसूर दाल चोरी हो गयी। तभी आंगनबाडी केंद्र संख्या 94 की शिक्षिका शुभ्रा देवी ने बताया कि वह स्कूल खोलने आयीं तो स्कूल के दरवाजे का ताला टूटा हुआ पाया। साथ ही उन्होंने देखा कि स्कूल के अंदर से 1 क्विंटल 75 किलो चावल और 25 किलो मसूरी दाल चोरी हो गयी। उन्होंने बताया कि घटना को देखने के बाद उन्होंने तुरंत आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। लाउदोहा दुर्गापुर फरीदपुर थाने की पुलिस मौके पर आयी। शुभ्रा देवी ने बताया कि उनके केंद्र से 25 किलो मसूर दाल चोरी हो गई थी और जो चावल चोरी हुई थी वह पड़ोसी केंद्र संख्या 46 से था। उन्होंने कहा कि उस केंद्र की आंगनबाड़ी कर्मियां जब छुट्टी पर थीं तो अपना चावल इसी केंद्र में रखती थीं। 

घटना के तुरंत बाद लाउदोहा के फरीदपुर थाने की पुलिस जांच में जुट गयी। घटना के 48 घंटे के अंदर पुलिस ने आंगनबाडी केंद्र से चावल चोरी का पर्दाफाश करने में कामयाबी हासिल की। गुप्त सूत्रों से सूचना मिलने के बाद बीती रात लौदोहा के तिलाबनी नामक जंगल से चावल चोरी के मामले में शेख रोनी नामक युवक को गिरफ्तार (Arrested) किया गया। उससे पूछताछ के बाद क्षेत्र के अलीरबंध तालाब से चोरी का चावल और मसूर दाल बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक को आज दुर्गापुर कोर्ट (Durgapur court) ले जाया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए व्यक्ति से पूछताछ के बाद घटना के संबंध में कुछ अन्य लोगों के नाम पता चला है। बाकीयों की तलाश जारी है।