छात्रों को लेकर क्लब का गठन

इस संगठन से जुड़ने से वह नौ राज्यों के ऐसे संगठनों के संपर्क में आएंगे उनसे मतों का आदान-प्रदान होगा और वह जानेंगे कि मानवता के लिए काम करने वाले लोग किस तरह से काम करते हैं और मानवता की सेवा के लिए वह और क्या-क्या कर सकते हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
11 club

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: रानीगंज इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी के सभागार में आज रोटरी क्लब का और रानीगंज की तरफ से इस शिक्षण संस्थान के छात्रों को लेकर रोटेक्ट क्लब का गठन किया गया। आज यहां पर रोटेक्ट क्लब के कार्यकारिणी समिति का पहला इंस्टॉलेशन हुआ यहां पर 11 सदस्यों की एक टीम बनाई गई जिसमें सय्यद अरबाज़, अहमद अध्यक्ष, वरुण कुमार, वाइस प्रेसिडेंट देव ज्योति भंडारी, सचिव आर्य बनर्जी, कोषाध्यक्ष अंश सोनी, सार्जेंट एट आर्म्स संजना सिंह, फाउंडेशन चेयर पूजा यादव, कम्युनिटी चेयर तनुश्री मंडल, क्लब सर्विस चेयर लिपिका माझी, मेंबर चेयर महावीश इरशाद, पब्लिक इमेज चेयर और सौभीक तिवारी एडिटर चुने गए। 

इस मौके पर यहां रोटरी क्लब आफ रानीगंज के प्रदीप बाजोरिया मुख्य रूप से उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि आज एक बहुत ऐतिहासिक दिन है। रानीगंज इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी के विद्यार्थी आज से रोटरी क्लब के साथ जुड़ गए हैं। रोट्रैक्ट क्लब नाम से आज से जिस संगठन की शुरुआत हुई है उसका एकमात्र उद्देश्य नई पीढ़ी को समाज सेवा की तरफ प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि इस संगठन से जुड़ने से वह नौ राज्यों के ऐसे संगठनों के संपर्क में आएंगे उनसे मतों का आदान-प्रदान होगा और वह जानेंगे कि मानवता के लिए काम करने वाले लोग किस तरह से काम करते हैं और मानवता की सेवा के लिए वह और क्या-क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बहुत बड़े-बड़े प्रोजेक्ट करने की आवश्यकता नहीं है शुरुआत में वह छोटे-छोटे प्रोजेक्ट से शुरू करें लेकिन हर काम उनके समाज और राष्ट्र के हित में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संगठन से जुड़ने का मतलब एक अच्छे इंसान बनने की प्रक्रिया की तरफ पहला कदम उठाना है। वहीं इस बारे में जब हमने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सय्यद अरबाज़ अहमद से बात की तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि रानीगंज के रोट्रैक्ट क्लब के पहले अध्यक्ष के रूप में उन्हें चुना गया है। उन्होंने कहा कि यह उन पर एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है जिसे वह पूर्ण रूप से निभाने की कोशिश करेंगे। उन्होंने कहा कि वह अपने साथियों के साथ समाज में एक सार्थक परिवर्तन लाने की कोशिश करेंगे और अपने कार्यों के जरिए समाज में एक अच्छी छाप छोड़ने की कोशिश करेंगे।