राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: सालानपुर (Salanpur) प्रखंड के हरिसाडीह गांव में भाजपा से जिला परिषद प्रत्याशी चिन्मय तिवारी एंव उन्हें बचाने पहुँचे चाचा सजल तिवारी (Sajal Tiwari) के साथ सोमवार रात मारपीट का आरोप तृणमूल कांग्रेस (TMC)के पर लगाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सजल तिवारी स्वंय तृणमूल कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। वही घटना के बाद भाजपा के जिलाध्यक्ष समेत कई नेता चिन्मय के घर हलचल जानने पहुँचे। इसके साथ ही रूपनारायणपुर फाड़ी (Rupnarayanpur Phadi) में सालानपुर थाना प्रभारी एंव फाड़ी प्रभारी मामले को लेकर शिकायत कर, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई एंव क्षेत्र में निष्पक्ष मतदान की मांग की।
भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप डे ने कहा कि राज्य भर में चुनाव के घोषणा के बाद से ही विपक्षी पार्टियों पर हमला किया जा रहा है। प्रशासन पूरे रूप से तृणमूल के साथ है। हमे शिकायत की कॉपी भी नही दी जा रही थी। यहाँ तक की भाजपा के उम्मीदवारों के घर विभिन्न थाना के अधिकारी जा कर उम्मीदवार को नामांकन वापस लेने का दबाव बना रहे है। चिन्मय तिवारी ने मामले को लेकर सालानपुर थाना में शिकायत दर्ज करवाया है। चिन्मय ने बताया कि नामांकन के बाद से उन्हें लगातार नामांकन वापस लेने की धमकी मिल रही थी।
कल रात आचारा के उप प्रधान हरेराम तिवारी और संजय शुकुल ने करीब 20 गुंडो के साथ उनके घर के बाहर उन पर हमला कर दिया। उनको बचाने गए चाचा पर भी रोड एंव डंडों से हमला किया गया, जिसमें वे एंव उनके चाचा घायल (Injured) हो गये। उन्होंने ने बताया कि घटना में दोनों को सर एंव हाथ मे भी चोट आई है। हालांकि घटना को लेकर तृणमूल नेता भोला सिंह ने कहा कि यह पारिवारिक विवाद है। इसमें पार्टी का कोई हाथ नहीं है फिर भी दोनों पक्षों को बैठाकर मामले को जल्द सुलझाने का प्रयास किया जायेगा। पारिवारिक झगड़े को भाजपा राजनीतिक रंग दे रही है।