राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: आसनसोल दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय (Asansol Durgapur Police Commissionerate) के नए आयुक्त सुनील कुमार चौधरी (Sunil Kumar Chowdhary) ने पदभार संभालते ही आज यानि गुरुवार को बंगाल-झारखंड (Bengal-Jharkhand) से सटे कई थानों का निरीक्षण (Inspection) किया। निरीक्षण के दौरान नए आयुक्त सुनील कुमार चौधरी सालानपुर, बाराबनी, कुल्टी एंव चित्तरंजन थाना पहुँचे। जहाँ सभी थाना प्रभारी एंव पुलिस अधिकारियों समेत आरक्षकों ने सूबे के नए आयुक्त को सलामी दे कर उनका स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय के डीसीपी अभिषेक मोदी और एसीपी सुकांत बनर्जी मौजूद रहे।
<iframe width="560" height="315" src="https://www.youtube.com/embed/6q39JOVL9yE" title="YouTube video player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture; web-share" allowfullscreen></iframe>
इसके अलवा सालानपुर थाना परिसर में सालानपुर थाना प्रभारी अमिति कुमार हाटी, कल्याणेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मैनुल हक़, कुल्टी थाना परिषर में थाना कृष्णेन्दु दत्ता, बराकर फाड़ी प्रभारी अरिंदम मंडल, नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी, सांकतोड़िया फाड़ी के प्रभारी राजीव भट्टाचार्य, चौरंगी फाड़ी प्रभारी शीतल नाग, चित्तरंजन थाना परिषर में प्रभारी राजू स्वर्णकार और बाराबनी में मनोरंजन मंडल समेत अन्य पुलिस बल मौजूद है। बताया जा रहा है निरीक्षण के दौरान नए आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने सभी थाना प्रभारियों से थाना की जानकारी ली एंव कानून व्यवस्था को लेकर जरूरी दिशानिर्देश भी दिए।