क्रिसमस को लेकर सीमा पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा, यात्री वाहनों की जाँच (Video)
सीमा पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रवेश करने वाले सभी यात्री वाहनों की डिकी की जाँच की जा रही है। ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को रोका जा सके। मालूम हो कि बड़े दिनों एवं क्रिसमस के दिन मैथन भारी संख्या में लोग घूमने पहुचते है।
Tight police security on West Bengal-Jharkhand border for Christmas
राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : क्रिसमस के पूर्व सोमवार कुल्टी के चोरांगी अन्तर्गत बंगाल-झारखंड सीमा डुबुडीह चैक पोस्ट पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी जा रही है।
मालूम हो कि बड़े दिन एवं क्रिसमस के मौके पर असामाजिक लोग सीमा से प्रवेश कर अशांति ना फैलाये इसके लिये 25 दिसंबर के पूर्व संध्या पर पुलिस मुस्तेद हो गई है। सीमा पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रवेश करने वाले सभी यात्री वाहनों की डिकी की जाँच की जा रही है। ताकि किसी भी तरह की अवैध गतिविधि को रोका जा सके। मालूम हो कि बड़े दिनों एवं क्रिसमस के दिन मैथन भारी संख्या में लोग घूमने पहुचते है। इसके मद्देनजर पुलिस मुस्तेदी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार ने क्रिसमस और बड़े दिनों के मौके पर सीमा पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाते हैं।