लच्छीपुर इलाके से ब्राउन शुगर के साथ दो गिरफ्तार

दोनों की तलाशी लेने पर उसके दो बैग से चार से पांच पैकेट में ब्राउन शुगर (ड्रग्स)बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इन दिनों युवकों के पास से करीबन 150 ग्राम ड्रग्स बरामद किया गया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Two arrested with brown sugar from Lachchipur area

Two arrested with brown sugar from Lachchipur area

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : कुल्टी थाना के नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत लच्छीपुर शेयर कलाली के समीप पुलिस ने छापेमारी में एक बाइक सहित दो युवकों को करीब 150 ग्राम ब्राउन शुगर (ड्रग्स ) के साथ गिरफ्तार किया। जिसमें से एक युवक स्थानीय और दूसरा जंगीपुर का बताया जा रहा हैं। गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस अन्य साथियों की खोज कर रही है।

पुलिस द्वारा मंगलवार की संध्या लच्छीपुर शेयर कलाली पेट्रोल पंप के समीप एसीपी कुल्टी समेत आसनसोल डीडी टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर आसनसोल की ओर से आ रहे दो युवकों को धरदबोचा दोनों की तलाशी लेने पर उसके दो बैग से चार से पांच पैकेट में ब्राउन शुगर (ड्रग्स)बरामद किया गया। पुलिस ने करवाई करते हुए नियामतपुर फाड़ी ले आई जहां पूछ ताछ कि जा रही हैं, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इन दिनों युवकों के पास से करीबन 150 ग्राम ड्रग्स बरामद किया गया है जिसमे से एक युवक मुर्शिदाबाद जिला के जंगीपुर लाल गोला का निवासी मोहम्मद फर्कुल शेख बताया जा रहा जो कि राजमिस्त्री का कार्य करता है। वही दूसरा युवक नियामतपुर फाड़ी अंतर्गत आलड़ी का अर्श बर्नवाल बताया जा रहा हैं। बताया जा रहा हैं कि फर्कुल शेख यह ड्रग्स मुर्शिदाबाद से लाया था अर्श को दिया वहीं पुलिस जांच में लगी हैं कि इसके पीछे बड़ी मछली कौन है मालूम हो कि रेड लाइट एरिया कई लोग इस धंधे से जुड़े हैं । वहीं पुलिस की पूछ ताछ जारी है।

इस विषय पर डीसीपी वेस्ट संदीप कररा ने कहा कि डीडी टिम द्वारा द्वारा दो लोगों को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है एक स्थानीय ओर एक जंगीपुर का निवासी बताया जा रहा हैं, पुलिस द्वारा दोनों से पूछ ताछ कि जा रही हैं।