पेंगोलिन की खाल एवं साम्भर हिरण के सींग के साथ दो गिरफ्तार

विलुप्तप्राय प्रजाति पेंगोलिन की छाल एवं साम्भर हिरण के सींग के साथ बीते शनिवार दोपहर आसनसोल(टी) रेंज के वन विभाग के अधिकारियों ने कुल्टी थाना क्षेत्र के चलबलपुर इलाके से एक निजी लॉज में छापेमारी कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
asansol

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़: विलुप्तप्राय प्रजाति पेंगोलिन की छाल एवं साम्भर हिरण के सींग के साथ बीते शनिवार दोपहर आसनसोल(टी) रेंज के वन विभाग के अधिकारियों ने कुल्टी थाना क्षेत्र के चलबलपुर इलाके से एक निजी लॉज में छापेमारी कर दो लोगो को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग ने छापेमारी के दौरान गिरफ्तार आरोपियों के पास से साम्भर हिरण के सींग के 11 टुकड़े और पैंगोलिन के 7 छाल बरामद किये हैं। गिरफ्तार आरोपियों को रविवार आसनसोल न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया गयं जहाँ से आरोपियों को 14 दिनों की जेल हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी में धनबाद का सुकुमार बाउरी, और बोकारो का गणेश प्रशाद है।

आसनसोल (टी) रेंज के वन विभाग के अधिकारी तमलिका चन्दा ने बताया कि दोनों व्यक्तियों यहाँ बीते दो दिनों से थे। पेंगोलिन की छाल एवं हिरण की सींग को ये लोग इलाके के किसी व्यक्ति को बिक्री करने के मकसद से आये थे। आगे जाँच की जा रही है कि पूरे मामले में कोन-कोन सामिल है।