कुल्टी कांड: CISF की पिटाई से गई थी जान! करीब ढाई माह बाद CISF के दो कांस्टेबल गिरफ्तार

कुल्टी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक कृष्णेंदु दत्त ने आज कहा कि शनिवार को दोनों को आसनसोल अदालत में पेश किया जाएगा और जांच के लिए पुलिस हिरासत में लिया जाएगा।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
3CISF ARREST KULTI

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पश्चिम बर्दवान जिले के आसनसोल स्थित कुल्टी सेल ग्रोथ वर्क्स फैक्ट्री में चोरी करने घुसे दो युवकों की पिटाई करने का आरोप सीआईएसएफ पर लगा है। उस घटना में करीब ढाई माह बाद शुक्रवार की शाम कुल्टी थाना पुलिस ने संलिप्तता के संदेह में सीआईएसएफ के दो सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए लोगों के नाम बी नरसिम्हा रेड्डी और के जयकृष्ण हैं। इनमें बी नरसिम्हा रेड्डी हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे और दूसरा जनरल कांस्टेबल है। इन दोनों के अलावा सीआईएसएफ के कुछ और जवान घटना के दौरान दिन-रात काम में लगे हुए थे उन पर भी आरोप लगे हैं। कुल्टी पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक कृष्णेंदु दत्त ने आज कहा कि शनिवार को दोनों को आसनसोल अदालत में पेश किया जाएगा और जांच के लिए पुलिस हिरासत में लिया जाएगा।