Asian Games 2023: 9 साल बाद एशियन गेम्स में एंट्री!

2014 में इंचियोन एशियन गेम्स (Asian Games) में भी क्रिकेट शामिल था, लेकिन 2018 के जकार्ता गेम्स (Jakarta Games) में इवेंट को एंट्री (entry) नहीं मिली। अब 9 साल बाद हांगझोऊ एशियन गेम्स में क्रिकेट को फिर एंट्री मिली है।

author-image
Sneha Singh
New Update
Jakarta Games.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: एशियन गेम्स (Asian Games) 1951 से खेले जा रहे हैं। लेकिन क्रिकेट (cricket) को एंट्री 2010 में मिली। तब ग्वांगझू में पहली बार क्रिकेट खेला गया था। 2014 में इंचियोन एशियन गेम्स (Asian Games) में भी क्रिकेट शामिल था, लेकिन 2018 के जकार्ता गेम्स (Jakarta Games) में इवेंट को एंट्री (entry) नहीं मिली। अब 9 साल बाद हांगझोऊ एशियन गेम्स में क्रिकेट को फिर एंट्री मिली है।