स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 3 जुलाई 2024 से लागू हुए नए रेट के अनुसार 1199 रुपये के प्लान के साथ 84 दिनों के लिए प्रतिदिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 SMS की सुविधा दी जा रही थी, लेकिन अब कंपनी ने इस प्लान को चुपचाप हटाकर 999 रुपये का कर दिया है।
आपको बता दे जियो का 999 रुपये का प्लान अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा के साथ आता है। इसलिए अगर आपके क्षेत्र में 5G डेटा की कनेक्टिविटी है तो आप फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे।
/anm-hindi/media/post_attachments/d94a0651c3806264ee36c17989a89e8cf1a6f1fdc9598c06a1a0813340868d7d.jpg)
जियो के इस प्लान की अगर हम डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 98 दिनों के लिए 196GB डेटा मिलता है। आप हर दिन 2GB तक हाई स्पीड डेटा का फायदा ले सकते हैं। डेली डेटा लिमिट के बाद भी आप इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे लेकिन आपको 64kbps की स्पीड मिलेगी।