स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश की प्रमुख ट्रैक्टर निर्माता कंपनी सोनालिका (Sonalika) ने भारत का पहला इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर (electric tractor) लॉन्च (launched) कर दिया है। इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को भविष्य की खेती-किसानी के लिए बड़ी उपलब्धि के तौर देखा जा रहा है। लेटेस्ट तकनीक पर बना यह ट्रैक्टर यूरोप में डिजाइन किया गया है और कंपनी ने इसकी इंट्रोडक्ट्री (introductory) कीमत 5.99 लाख रुपये रखी है। जानकारी के अनुसार, टाइगर इलेक्ट्रिक (Tiger Electric) को केवल 4 घंटे में चार्ज किया जा सकता है और यह बिना आवाज करने वाला एमीशन फ्री ट्रैक्टर (emission free tractor) है।