स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: कुछ महीनों पहले तक गोल्ड और सिल्वर के दाम तेजी की उम्मीद की जा रही थी, कहा जा रहा था कि गोल्ड के दाम 65000 और सिल्वर 80 हजार को पार कर जाएंगे, लेकिन मौजूदा स्थिति पूरी तरह से विपरीत दिखाई दे रही है। बीते 45 दिनों में गोल्ड के दाम 3500 रुपये कम हो चुके हैं, जबकि चांदी के दाम में करीब 8000 रुपये की गिरावट देखने को मिल चुकी है।
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 59071 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 54326 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 44481 पर आ गए हैं। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 34695 रुपये में आ गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 72263 रुपये की हो गई है।