स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आज के टाइम में लोग जेब में कैश न रखकर ऑनलाइन पेमेंट करना ज्यादा पसंद करते हैं। इसमें सिक्योरिटी के लिए पिन लगा होता है। लेकिन अगर आप अब अपना यूपीआई पिन बदलना करना चाहते है तो अब काफी आसान तरीके से आप अपना यूपीआई पिन बदल सकते है।
डेबिट कार्ड के बिना कैसे चेंज करें यूपीआई पिन? (UPI PIN Reset Without Debit Card)
अगर डेबिट कार्ड नहीं है, तब भी यूपीआई पिन रिसेट किया जा सकता है। इसके लिए अपने पेमेंट ऐप की प्रोफाइल पर जाएं और UPI & Linked Bank Accounts मेन्यू को ओपन कर लें। इसके बाद, बैंक खाते को सेलेक्ट करें और चेंज पिन पर जाएं। फिर, I remember my old UPI PIN पर क्लिक करके अपना पुराना पिन डालें और नया पिन सेट कर लें।