RBI ने फिर दिया तगड़ा झटका

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरबीआई द्वारा लगाए गए अंकुश 26 सितंबर से प्रभावी हो गए हैं। ये प्रत‍िबंध अगले छह महीने तक लागू रहेंगे। सबसे पहली बंद‍िश के तहत बैंक का एक ग्राहक (customer) अधिकतम 50,000 रुपये तक की निकासी कर सकेगा।

author-image
Sneha Singh
New Update
RBIs

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: अहमदाबाद (Ahmedabad) स्थित कलर मर्चेंट्स को-ऑपरेटिव बैंक पर र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। र‍िजर्व बैंक ऑफ इंड‍िया (RBI) ने अब कई तरह की बंद‍िशे (restrictions) लगा दी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरबीआई द्वारा लगाए गए अंकुश 26 सितंबर से प्रभावी हो गए हैं। ये प्रत‍िबंध अगले छह महीने तक लागू रहेंगे। सबसे पहली बंद‍िश के तहत बैंक का एक ग्राहक (customer) अधिकतम 50,000 रुपये तक की निकासी कर सकेगा।