छठ पूजा में ईको फ्रेंडली पुजा पंडाल का निर्माण

समिति की तरफ से यहां पर दूध चाय और बिस्कुट का प्रबंध किया गया है। कल सुबह भी लोग आएंगे उनके लिए भी समिति के सदस्यों द्वारा सारा इंतजाम किया गया है। यहां पर समिति के सदस्यों द्वारा सभी इंतजाम किए गए थे जिस किसी भी श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो। 

author-image
Jagganath Mondal
New Update
raniganj chhath puja 0711 .

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : रानीगंज के बुजीर बांध सार्वजनिक जागृति संघ की तरफ से भी पुरे प्रदेश के साथ-साथ छठ का आयोजन किया गया। यहां ईको फ्रेंडली पुजा पंडाल का निर्माण किया गया था। इस पंडाल का उद्घाटन रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी और बोरो चेयरमैन मुजम्मिल शहजादा ने फीता काट कर किया। इस मौके पर जागृति संघ के सदस्यों द्वारा घाट के सफाई और लाइटिंग का इंतजाम किया गया था यहां पर हजारों के तादाद में श्रद्धालु आए और उन्होंने डुबते सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया। 

इस बारे में जागृति संघ के सदस्य रॉकी सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी यहां पर पूरी श्रद्धा के साथ छठ पूजा का आयोजन किया गया है जिसमें हजारों की तादाद में श्रद्धालु आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि समिति की तरफ से यहां पर दूध चाय और बिस्कुट का प्रबंध किया गया है। कल सुबह भी लोग आएंगे उनके लिए भी समिति के सदस्यों द्वारा सारा इंतजाम किया गया है। यहां पर समिति के सदस्यों द्वारा सभी इंतजाम किए गए थे जिस किसी भी श्रद्धालुओं को परेशानी ना हो। 

पंडित अलक देव पांडे ने यहां पर सभी विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवाया वही, रानीगंज के प्रख्यात कलाकार सिंटू दा ने छठ गीत गाकर सभी का मन जीत लिया। वही, पुरोहित अलक देव पांडे ने बताया के छठ की महिमा अपरंपार है। यहां पर सभी श्रद्धालुओं ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा अर्चना की। डूबते हुए सूर्य को नमन किया गया और कल सुबह आकर उगते सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया जाएगा।