गन्ने के खेत में मिला शव!

लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में टेकीकुंडा गांव निवासी 10 वर्षीय बच्चा तीन दिन से लापता था। शनिवार दोपहर उसका शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
crime

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में टेकीकुंडा गांव निवासी 10 वर्षीय बच्चा तीन दिन से लापता था। शनिवार दोपहर उसका शव गन्ने के खेत में पड़ा मिला। धारदार हथियार से उसका गला काटा गया। परिजनों ने दूसरे समुदाय के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय। पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। 

जानकारी के मुताबिक, धौरहरा कोतवाली क्षेत्र के टेकीकुंड़ा गांव निवासी मुन्नालाल का पुत्र रोहित (10 वर्ष) छह नवंबर से लापता था। उसके चाचा अनिल कुमार ने कोतवाली में बच्चे के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस और परिजन बच्चे की तलाश कर रहे थे, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। शनिवार दोपहर करीब एक बजे ग्रामीणों ने रोहित का शव बच्चालाल वर्मा के गन्ने के खेत में पड़ा देखा। उन्होंने बच्चे के परिजनों सहित पुलिस को दी।