एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बिहार के गोपालगंज की बलथरी चेक पोस्ट से कैलिफोर्नियम बरामद हुई है। कैलिफोर्नियम कहां से आया इस सवाल का जवाब पुलिस खोज रही है। पुलिस यह जानने के प्रयास में जुटी हुई है कि इतना महंगा सामान जिसके कीमत अंदाजा से लगभग 850 करोड़ बताई जा रही है।
/anm-hindi/media/post_attachments/d02def0b7673ba0901050fbc4032704835262cab18268ca2f724246cb47594b8.jpeg?w=480&auto=format%2Ccompress&fit=max)
पुलिस यह जानने के प्रयास में है कि वह सामान इनके पास कैसे और कहां से पहुंचा। पुलिस यह जानना चाह रही है कि इस सामान के साथ तस्करों का विदेश से कनेक्शन है या फिर देश के किसी बिजली उत्पादन केंद्र या परमाणु अनुसंधान केंद्र से इसे चोरी किया गया है।