स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: रांची साइबर क्राइम ब्रांच (cyber crime branch) को जितेन्द्र के खाते से 10 लाख रुपए मिले। पटना (patna) बिहार में अररिया के लैबकर्मी जितेन्द्र कुमार मंडल (Lab worker Jitendra Kumar Mandal) को रांची की साइबर क्राइम ब्रांच गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेजी है क्योंकि उसने तीन दिन के भीतर अपने बैंक खाते से करीब 10 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन (transaction) किया है। यानी साइबर ठगी से उसकी तीन दिन की कमाई 10 करोड़ रुपए हुई। इसके अलावा जितेन्द्र ने साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के समक्ष इंटरनेशनल साइबर फ्रॉड सिंडिकेट का भी खुलासा किया है।