रेत का अवैध भंडारण एवं परिवहन, 4 हाईवा जब्त

खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने कहा कि जांच के दौरान जिले में अवैध परिवहन करने वाले देवरघटा क्षेत्र से खनिज रेत के 02 हाईवा एवं भादा क्षेत्र से 02 हाईवा के मामला दर्ज किया गया और दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
japt highva

illegal sand

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देशन में खनिज विभाग के सहायक उडनदस्ता दल द्वारा जांजगीर चांपा जिला के देवरघटा, भादा में खनिजों के अवैध भंडारण, परिवहन करने वाले वाहनों, स्थानों का औचक जांच किया गया। सूत्रों के मुताबिक खनिज अधिकारी हेमंत चेरपा ने कहा कि जांच के दौरान जिले में अवैध परिवहन करने वाले देवरघटा क्षेत्र से खनिज रेत के 02 हाईवा एवं भादा क्षेत्र से 02 हाईवा के मामला दर्ज किया गया और दण्डात्मक कार्यवाही की जावेगी।