एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस के भक्तिनगर थाना अंतर्गत शालुगाड़ा में बीएसएफ का कैंप है। वहां से कई सामान चोरी हो गए। यह भी पता चला है कि उस बीएसएफ कैंप में निर्माण कार्य चल रहा है।
गुप्त सूत्र से मिली सूचना के आधार पर भक्तिनगर थाने की अपराध निरोधक शाखा की पुलिस ने फपरी इलाके से राकेश मिस्त्री को गिरफ्तार किया। जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार राकेश मिस्त्री का घर भक्तिनगर थाने के खोला चांद फपरी इलाके में है। आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।