अवैध लॉटरी डीलर के घर पुलिस की छापेमारी, हिरासत में एक (Video)

आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना के बराकर चौकी अंतर्गत सुकांता पल्ली, मनबेरिया, बराकर, वार्ड नंबर 68 में कुल्टी थाना और बराकर चौकी की पुलिस गुप्त सूचना मिलने के बाद यह छापेमारी की।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
abaydh lotry 2511

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : बराकर के मनबेरिया में अवैध लॉटरी डीलर के घर पुलिस ने छापेमारी की है।

सूत्रों ने बताया कि आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के कुल्टी थाना के बराकर चौकी अंतर्गत सुकांता पल्ली, मनबेरिया, बराकर, वार्ड नंबर 68 में कुल्टी थाना और बराकर चौकी की पुलिस गुप्त सूचना मिलने के बाद यह छापेमारी की। जानकारी के मुताबिक अवैध लॉटरी डीलर के घर छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। साथ ही यह भी पता चला है कि पुलिस ने उनके घर से एक लॉटरी प्रिंटिंग मशीन भी जब्त की है।