राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़ : सालानपुर थाना के रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस ने रूपनारायणपुर के इलाके के विभिन्न घरों में चोरी की वारदातों में शामिल तीन स्थानीय चोरों को गिरफ्तार किया है। मालूम हो कि पिछले कुछ महीनों से पीठाकेयारी, रूपनगर, शांतश्रीपल्ली, पश्चिम रंगमाटीया समेत कई इलाके में चोरी की वारदातें हो रही थीं। जिसके बाद गुप्त सूत्रों से सूचना के आधार पर बीते शुक्रवार शाम स्थानीय तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में रूपनारायणपुर इलाका निवासी नसीब खान, विशाल हारी एवं राहुल हारी है और पुलिस सूत्रों के अनुसार प्राथमिक पूछताछ के बाद गिरफ्तार आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वही, अन्य कई थाना में चोरी और डकैती जैसी घटनाओं में आरोपियों का नाम शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों को शनिवार सुबह आसनसोल न्यायालय में पेश किया गया। जहाँ से आरोपियों को 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।