बेलगाम कोयला सिंडिकेट (Video)

के घोष बंगाल का कोयला आराम से झारखण्ड के रास्ते भिन्न राज्यों में भेज सरकार को लूट रहा है। घोष का रसूक ऐसा है कि उसके डर से सभी डीपो मालिक एक ही घाट का पानी पीने पर मज़बूर है यहाँ तक की पुलिस और सीआईएसएफ भी उसके सामने बौनी नज़र आती है।

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Unbridled coal syndicate in Kulti and Salanpur

Unbridled coal syndicate in Kulti and Salanpur

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: कुल्टी और सालानपुर में कोयला सिंडिकेट एक बार फिर बेलगाम हो गया है। रात के अँधेरे में कोयला चोरी डंके की चोट पर हो रही है। सूत्रों की माने तो कुल्टी में थाना स्तर पर सिंडिकेट बेरोक टोक कोयले की तस्करी कर रहे है। 

स्थानीय की माने तो कुल्टी बोड़रा ओपन कास्ट खदान से कोयला चोरी कर अब साइकिल, स्कूटर और ट्रेक्टर से आस पास के डीपो में पहुंचाया जाता है और फिर वहां से बोड़रा गाँव होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में स्थित एक हार्ड कोक भाटा में पहुंचाया जा रहा है। सूत्रों की माने तो इस हार्ड कोक भाटा का मालिक झारखण्ड एग्यारकुंड निवासी एक कुख्यात कोयला माफिया है। झारखण्ड में अच्छी पकड़ होने के कारण, के घोष बंगाल का कोयला आराम से झारखण्ड के रास्ते भिन्न राज्यों में भेज सरकार को लूट रहा है। घोष का रसूक ऐसा है कि उसके डर से सभी डीपो मालिक एक ही घाट का पानी पीने पर मज़बूर है यहाँ तक की पुलिस और सीआईएसएफ भी उसके सामने बौनी नज़र आती है।