रिया, एएनएम न्यूज़: जिस तरह बंगाल में काली पूजा को लेकर धूम-धाम देखने को मिलती है, उसी तरह माँ काली विसर्जन को लेकर भी अलग नजारा देखने को मिलता है। आसनसोल के कुल्टी में भी इसकी एक अद्भुत झलक देखने को मिली। देखिए, कुल्टी के न्यूरोड स्थित बंधु महल क्लब द्वारा माँ काली का विसर्जन ।