सबूज साथी योजना: निःशुल्क साइकिल के वितरण

बाराबनी के पानुरिया गौरण्डी आर.के. इंस्टीट्यूट हाई स्कूल में 400 छात्राओं को सबूज साथी योजना के अंतर्गत निःशुल्क साइकिल वितरण से छात्राओं में अपार खुशी देखी गई। कार्यक्रम में स्कूल

author-image
Jagganath Mondal
एडिट
New Update
Distribution of free bicycles

Distribution of free bicycles

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो:  बाराबनी के पानुरिया गौरण्डी आर.के. इंस्टीट्यूट हाई स्कूल में 400 छात्राओं को सबूज साथी योजना के अंतर्गत निःशुल्क साइकिल वितरण से छात्राओं में अपार खुशी देखी गई। कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानाचार्य डी.आर. तुषार बनर्जी, शिक्षक-शिक्षिकाओं और अभिभावकों की उपस्थिति में छात्राओं को साइकिल दी गई। अवसर पर स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और बाराबनी पंचायत समिति के अध्यक्ष असित सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। बाराबनी पंचायत समिति के अध्यक्ष असित सिंह ने कहा कि यह योजना छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। शिक्षा की राह में आने वाली परेशानियाँ दूर होंगी। स्कूल के प्रधानाचार्य डी.आर. तुषार बनर्जी ने कहा कि इस योजना से न केवल छात्राओं की शिक्षा में मदद मिलेगी बल्कि उनके आत्मविश्वास में भी वृद्धि होगी।