Good Health : जानिए दूध पीने के साथ भूलकर भी ना करें इन चीजों का सेवन

अक्सर आपने सुना होगा कि मछली खाने से हमारी त्वचा को काफी फायदा पहुंचता है और हमारी त्वचा में चमक आती है। लेकिन मछली खाने के बाद दूध पीने से स्किन पर सफेद सफेद दाग आने शुरू हो जाते हैं।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
milk drinking

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दूध (milk) हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता हैं। लेकिन दूध के साथ कुछ चीजें ऐसी है जिसका सेवन आपके शरीर के लिए हानिकारक साबित हो सकता हैं। तो जानिए -

मछली(fish) : अक्सर आपने सुना होगा कि मछली खाने से हमारी त्वचा को काफी फायदा पहुंचता है और हमारी त्वचा में चमक आती है। लेकिन मछली खाने के बाद दूध पीने से स्किन पर सफेद सफेद दाग आने शुरू हो जाते हैं।

प्याज (onion) : प्याज खाने के बाद दूध पीने से हमारे शरीर में कई प्रकार की समस्या आ सकती है। जैसे हमें खुजली दाद व अन्य प्रकार की समस्या हो सकती है। 

उड़द दाल (urad dal) : कभी भी उडद की दाल खा रहे हो तो उसके साथ दूध न लें। इससे आपको स्वास्थ्य संबंधी बीमारी हो सकती है।

तिल (Sesame) : दूध को तिल के साथ पिने से  प्य संबंधी समस्यी हो सकती है।