स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : चेहरे की खूबसूरती(beauty) बढ़ाने के लिए हम सब बहुत कुछ करते है । ऐसे में शारीरिक देखभाल पैरो(leg) के बिना अधूरी लगती है। तो आइये जानते है फटी एडियो (cracked heel) की परेशानी से मुक्ति पाने का तरीका
एक अच्छा माश्चराइज़र (moisturizer) लगाने के बाद सूती मोज़े पहनें। इससे पैरों में जरूरी नमी बरकरार रहती है। आप चाहें तो वनस्पति तेल भी लगा सकती हैं।
आपके जूते(shoes) न तो अधिक टाइट होने चाहिए और न ही बहुत अधिक ढीले। सख्त जूते आपके पैरों के दर्द को बढ़ा सकते हैं।
पैरों को साफ करने के लिए एंटी-सेप्टिक (anti-septic) युक्त साबुन(soap) का इस्तेमाल करें। इससे आपके पैरों की सूखी त्वचा को तो आराम मिलेगा और कीटाणुओं से भी पैरों की रक्षा होगी।