Beauty Tips: नाक पर से तेल हटाने के कुछ घरेलु उपाय

अतिरिक्त नाक पर से तेल हटाने के कुछ घरेलु उपाय अपनाकर नाक पर मौजूद तेल को साफ़ किया जा सकता है और इससे नाक और भी खूबसूरत नज़र आएगी। पानी- अपने चेहरे को दिन में चार बार पानी (water)  से धोएं और  तेल रहित फेस वॉश भी लगा सकते है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
lemon beauty

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अतिरिक्त नाक पर से तेल हटाने के कुछ घरेलु उपाय अपनाकर नाक पर मौजूद तेल को साफ़ किया जा सकता है और इससे नाक और भी खूबसूरत नज़र आएगी।

पानी- अपने चेहरे को दिन में चार बार पानी (water)  से धोएं और  तेल रहित फेस वॉश भी लगा सकते है।

नींबू-  थोड़ी सी रूई को लेकर उस पर कुछ बूंद नींबू (lemon) के रस की डाले और चेहरे नाक पर जमा तेलपर धीरे धीरे से स्क्रब करे । ऐसा दिन में 3-4 बार किया जा सकता है।

बादाम- एक स्‍क्रब तैयार करें जिसमें, कुछ बूंद शहद की डालें और घिसा हुआ बादाम (almond) मिलाएं। इस स्‍क्रब को नाक पर लगा रहने के बाद पानी से धो लें। बादाम चेहरे से अत्‍यधिक तेल और गंदगी को साफ कर देगा।

सिरका- सिरका (vinegar) और पानी मिला कर उसमें रूई भिगो कर अपनी नाक पर रब करें। 15 मिनट तक छोड़ दे और बाद में ठंडे पानी से धो लें। इससे ब्‍लैकहेड और एक्‍ने की भी समस्‍या दूर होती है।