Thyroid Symptoms: Thyroid बढ़ने पर बॉडी में आते हैं ऐसे चेंजेज

थायराइड ( Thyroid) की समस्या काफी बढ़ रही है। आमतौर पर वजन बढ़ने और हार्मोंस (Hormones) में इम्बैलेंस होने की वजह से लोगों को इस परेशानी का सामना पड़ता है। आइए जानते हैं इस खतरे को कैसे पहचानें -

author-image
Kalyani Mandal
New Update
thyroid

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : थायराइड ( Thyroid) की समस्या काफी बढ़ रही है। आमतौर पर वजन बढ़ने और हार्मोंस (Hormones) में इम्बैलेंस होने की वजह से लोगों को इस परेशानी का सामना पड़ता है। आइए जानते हैं इस खतरे को कैसे पहचानें -

थायराइड के लक्षण: -बालों का झड़ना (Hair loss) या पतला होना
-सुकून की नींद न आना
-घबराहट और चिड़चिड़ापन (Irritability)
-हार्ट बीट तेज होना
-ज्यादा भूख लगना 
-वजन कम होना
-मसल पेन और कमजोरी
-काफी ज्यादा पसीना आना
-महिलाओं के पीरियड्स में अनियमितता 
-हाथ पैरों का कांपना