स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मुंहासे (Pimples) चहरे के किसी भी हिस्से में हो सकते हैं। ये घरेलू उपचार (home remedies) की मदद से पिंपल्स से राहत मिल सकता है। तो जानिए -
नींबू(Lemon) - एक चम्मच नींबू के रस में दो चम्मच पानी मिला लें। इसके बाद इसे अपने माथे पर हुए पिंपल्स पर लगा लें। 5 मिनट के लिए इसे माथे पर ही लगा रहने दें। थोड़ी जलन हो सकती है, क्योंकि इस पेस्ट में नींबू हैं, जो कि एसिडिक नैचर का होता है।
टी ट्री ऑयल (Tea tree oil) - टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल करके आप अपनी त्वचा में हुए मुंहासों से छुटकारा पा सकती हैं। टी ट्री ऑयल के दो बूंदों में पानी मिला लें। एक रूई इसमें मिलाकर इसे अपने पिंपल्स पर लगा लें। पूरी रात भर के लिए अपने चेहरे पर लगा लें। अगली सुबह त्वचा को पानी से साफ कर लें।