Islamic Country: कुरान जलाने के मुद्दे पर OIC की बैठक

स्वीडन (Sweden) की राजधानी स्टॉकहोम (stockholm) में कुरान (Quran) जलाए जाने के मुद्दे पर 'ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन' रविवार जेद्दाह में एक आपातकालीन बैठक कर रहा है।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
KuranburntinSweden.

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: स्वीडन (Sweden) की राजधानी स्टॉकहोम (stockholm) में कुरान (Quran) जलाए जाने के मुद्दे पर 'ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन' रविवार जेद्दाह में एक आपातकालीन बैठक कर रहा है। इस बैठक का मक़सद स्वीडन की घटना पर 'ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन' के सदस्य देशों की ओर से दी जाने वाली साझा प्रतिक्रिया पर चर्चा करना है। पिछले बुधवार को स्टॉकहोम के सेंट्रल मॉस्क (Central Mosque) के बाहर एक व्यक्ति ने कुरान की बेअदबी की और उसे जला दिया। सऊदी अरब (Saudi Arab) समेत कई मुस्लिम देशों ने इस घटना की निंदा की है। सऊदी अरब की मेजबानी में होने वाली इस बैठक में इस बात पर विचार किया जाएगा कि इस तरह की घटना को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाएं। स्टॉकहोम के सेंट्रल मॉस्क के बाहर जिस शख़्स ने इस घटना को अंजाम दिया था, वो इराक़ी मूल का व्यक्ति है।