ईशनिंदा मामले में दो लोगों को मिली फांसी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूसेफ मेहरदाद (Yousef Mehrdad) और सद्रोला फाजेली (Sadrola Fazeli) जारे ने दर्जनों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (online platform) के जरिए इस्लाम के प्रति घृणा फैलाई, नास्तिकता को बढ़ा दिया और धर्म का अपमान किया।

author-image
Sneha Singh
New Update
Iran

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इस्लामिक मुल्क (islamic country) ईरान में ईशनिंदा के आरोप में दो लोगों को फांसी दी गई है। दोनों पर कुरान (Quran) और पैगंबर का अपमान करने का आरोप है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यूसेफ मेहरदाद (Yousef Mehrdad) और सद्रोला फाजेली (Sadrola Fazeli) जारे ने दर्जनों ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (online platform) के जरिए इस्लाम के प्रति घृणा फैलाई, नास्तिकता को बढ़ा दिया और धर्म का अपमान किया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को मध्य ईरान की अराक जेल (Arak Jail) में यूसुफ मेहराद और सदरउल्ला को फांसी दी गई।