7 दिवसीय श्रीमद्भागवत गीता पाठ, झूमते नजर आए श्रद्धालु

नवद्वीप से पधारे पाठ वाचक गौर गोबिंद दास के सुमधुर कंठेश्वर से गीता पाठ सुनकर श्रद्धालु बड़े भव विभोर होते दिखे। स्थानीय लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिला और राधे कृष्ण की भक्ति में झूमते नाचते दिखे।

author-image
Jagganath Mondal
New Update
Shrimad Bhagwat Geeta Paath

Shrimad Bhagwat Geeta Paath

चन्दन राम, एएनएम न्यूज़ : कोलकाता न्यू टाउन क्षेत्र के केस्टोपुर स्थित सुलोनगुरी कॉलोनी में सुलोंगुड़ी पारा माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में 7 दिवसीय श्रीमद्भागवत गीता पाठ का आयोजन हो रहा है। इस पवन अवसर पर नवद्वीप से पधारे पाठ वाचक गौर गोबिंद दास के सुमधुर कंठेश्वर से गीता पाठ सुनकर श्रद्धालु बड़े भव विभोर होते दिखे।

स्थानीय लोगों में बड़ा उत्साह देखने को मिला और राधे कृष्ण की भक्ति में झूमते नाचते दिखे। भारी संख्या में भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी सहयोग करने में लगे हुए हैं। स्थानीय निवासी अजीत दास और गौतम बोन ने बताया कि इसका आयोजन प्रथम बार किया जा रहा है। सभी के सहयोग और आश्वासन ऐसे ही मिलता रहा और राधे कृष्ण की कृपा हुई तो प्रत्येक वर्ष इसका आयोजन किया जाएगा।