West Bengal: आज से 23 तक इन सड़कों के किनारे पार्किंग प्रतिबंधित, जाने बस एक क्लिक में..

दुर्गा पूजा के दौरान शहर में जाम न हो, इसके लिए कुछ सड़कों किनारे वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिये गये हैं। यह प्रतिबंध 20 से 23 अक्तूबर तक प्रतिदिन अपराह्न तीन बजे से अगले दिन सुबह चार बजे तक लागू रहेगा।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
durga puja

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : दुर्गा पूजा के दौरान शहर में जाम न हो, इसके लिए कुछ सड़कों किनारे वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध लगा दिये गये हैं। यह प्रतिबंध 20 से 23 अक्तूबर तक प्रतिदिन अपराह्न तीन बजे से अगले दिन सुबह चार बजे तक लागू रहेगा।

उत्तर कोलकाता में बागबाजार स्ट्रीट, श्यामबाजार 5-प्वाइंट क्रॉसिंग और गैलिफ स्ट्रीट से विधान सरणी, श्यामबाजार 5-प्वाइंट क्रॉसिंग से अरबिंद सरणी से विधान सारणी का पश्चिमी भाग, रवींद्र सारणी से बीके पाल एवेन्यू और बागबाजार स्ट्रीट से अभय मित्रा स्ट्रीट तक, शोभाबाजार स्ट्रीट और डीसी बनर्जी स्ट्रीट, निमू गोस्वामी लेन और केके टैगोर स्ट्रीट से रवींद्र सरणी तक, एपीसी रोड से विधान सरणी के बीच अरबिंद सरणी, निमतला घाट स्ट्रीट पर पार्किंग पर रोक रहेगी।