एएनएम न्यूज़, ब्यूरो : बांग्लादेशी नेताओं ने चार दिन के अंदर कोलकाता पर कब्ज़ा करने की बार-बार धमकी दी थी। खालिदा जिया की पार्टी बीएनपी के नेता ये धमकियाँ दे रहे थे। लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ। उन्होंने त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में जुलूस निकालने का आह्वान भी किया। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ। भाजपा नेता तथागत रॉय ने इस पर कटाक्ष किया।
तथागत रॉय ने लिखा है, आरंभ में ही छोटे कार्य!
पहाड़ी चूहे का जन्म!
महावत चिल्लाता है, “हट जाओ, हट जाओ…हाथी पादेगा*…हाथी पादेगा…फुस्स…
ऐसे खत्म हुआ बांग्लादेशियों का अगरतला 'लॉन्ग मार्च'
*क्षमा करें मुझे इसका कोई परिष्कृत पर्यायवाची शब्द नहीं मिला।