स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : त्वचा मे रूखापन, मुहांसे और तैलियेपन है तो इसके लिए बेसन का फेसपैक बनाकर इसे चेहरे पर लगाया जा सकता है। आइये जाने बेसन से सुन्दरता बढ़ाने के लाभ-
त्वचा तैलीय होने पर बेसन मे दही और गुलाबजल डाल कर चेहरे पर लगाये, इससे त्वचा की गन्दगी दूर होगी, और त्वचा कोमल भी होगी।
त्वचा के रोमछिद्रों को दूर करने के लिए भी बेसन फायदेमंद होता है। इसके लिए बेसन मे खीरे का रस मिलाकर फेसपैक की तरह इसका उपयोग करे। सूखने के बाद ठन्डे पानी से मुह धो ले।
4 बादाम, 1 चम्मच दूध, 1 चम्मच नीबू का रस और बेसन को मिलाकर चेहरे पर 30 मिनट के लिए लगाये फिर मुह धो ले ऐसा करने से टैनिग की समस्या दूर होगी।