एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: महाराष्ट्र के पुणे जिले में एक गांव से अवैध तौर पर रह रहे 21 बांग्लादेशियों को गिरफ्तार गिया गया है। आतंकवाद निरोधक शाखा (ATS) ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर जिले के रंजनगांव एमआईडीसी के पास कारेगांव इलाके से उन्हें जाली भारतीय पहचान दस्तावेज रखने के आरोप में पकड़ा। इनमें चार महिलाएं, 15 पुरुषों और 2 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। आरोप है कि इन लोगों ने फर्जी पैन और आधार कार्ड व वोटर आईडी रखी थी।
सूत्रों की माने तो पकड़े गए बांग्लादेशियों ने फर्जी पैन, आधार कार्ड व वोटर आईडी रखी थी। अधिकारियों पासपोर्ट अधिनियम के उल्लंघन के तहत जब मामले की जांच की तो सामने आया कि 9 लोगों के पास नकली पैन व आधार कार्ड थे, जबकि एक के पास गुजरात की नकली वोटर आईडी थी। शुरुआती जाचं में यह भी सामने आया है कि बांग्लादेशी बीते 6 महीने से देश में रहे हैं। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि वे यहां क्यों रह रहे हैं।