No Fee School: अनोखा स्कूल जंहा नहीं लिए जाते है पैसे

आप जब स्कूल में पढ़ाई करते तो बदले में पैसे देते होंगे। लेकिन भारत में एक ऐसा स्कूल है जहां फीस के रूप में पैसे नहीं प्लास्टिक की बोतल ली जाती हैं।

author-image
Ankita Kumari Jaiswara
New Update
school sister

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आप जब स्कूल में पढ़ाई करते तो बदले में पैसे देते होंगे। लेकिन भारत में एक ऐसा स्कूल है जहां फीस के रूप में पैसे नहीं प्लास्टिक की बोतल ली जाती हैं। ये सुनकर आपका दिमाग चक्कर खा गया होगा लेकिन ये सच हैं। इस की जानकारी नागालैंड के शिक्षा और पर्यटन मंत्री तेमजेन इमना अलॉग ने वीडियो शेयर कर दी है। उन्होंने शेयर करते हुए लिखा कि अगर ये आपको सरप्राइज नहीं कर रहा थो फिर क्या है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चो को  स्कूल फीस के बदले हर हफ्ते 25 प्लास्टिक की बोतल लानी होती है।