स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने हिंसा प्रभावित मणिपुर (Manipur) की स्थिति पर चर्चा के लिए 24 जून को नयी दिल्ली में सर्वदलीय बैठक (all party meeting) बुलाई है। जिसको लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मणिपुर 50 दिनों से जल रहा है, मगर प्रधानमंत्री मौन रहे। राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मणिपुर के मामले पर सर्वदलीय बैठक ऐसे समय में बुलाई गई है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) देश में नहीं हैं, जिससे स्पष्ट है कि उनके लिए यह बैठक महत्वपूर्ण नहीं है।