CM Yogi : नोएडा में जमकर गरजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश(UP) के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 25 जून, 1975 को भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के एक ‘काला दिन’ के रूप में याद किया।

author-image
Kalyani Mandal
New Update
cmyogi.

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : उत्तर प्रदेश(UP) के मुख्यमंत्री (CM) योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने 25 जून, 1975 को भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के एक ‘काला दिन’ के रूप में याद किया। इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने देशभर में आपातकाल लागू कर दिया था। उन्होंने कहा कि जैसे पश्चिमी यूपी का मौसम ठंडा हो गया है वैसे ही उत्तर प्रदेश में माफिया (mafia) ठंडे पड़ गए हैं और मथुरा(Mathura), अयोध्या (Ayodhya) तथा वाराणसी (Varanasi) का विकास हो रहा है। 80 करोड़ लोगों को भारत मे करीब तीन वर्ष से मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि पड़ोसी देश पाकिस्तान के लोग एक- एक रोटी के लिए मोहताज हैं। अगर देश की विकास (Development) गति यही बनी रही तो 2027 तक भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा।