स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : आयकर विभाग (Income tax department) ने उत्तर प्रदेश (UP) के एक यू-ट्यूबर (youtuber) तसलीम के घर पर छापा मारने पर 24 लाख रुपये कैश बरामद हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि तसलीम काफी वर्षों से यू-ट्यूब चैनल चला कर अब तक 1 करोड़ रुपये कमा चुका है। यू-ट्यूबर पर आरोप हैं कि उसने गैर-कानूनी तरीके से पैसे कमाए हैं। लेकिन इन आरोपों को उसके परिवार ने सिरे से खारिज कर दिया है।
यूपी के बरेली का रहने वाला तसलीम के भाई फिरोज ने दाबा किया कि तसलीम ने शेयर मार्केट (Share Market) से जुड़े वीडियोज (videos) बनाता है और इनकम टैक्स (Income tax)भी भरता है। फिरोज का कहना है कि Trading Hub 3.0 के नाम से उसका भाई यू-ट्यूब अकाउंट मैनेज करता है।